Tuesday 25 June 2013

मुंह के छाले से छुटकारा पाने के लिए पांच उपाय। /// Five ways to get rid of mouth ulcers

मुंह के छाले से छुटकारा पाने के लिए पांच उपाय। ///  Five ways to get rid of mouth ulcers
************************************************************************
नमक और बेकिंग सोडानमक और बेकिंग सोडा को चुटकी भर पानी मिलाएं और छाले पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद पानी से कुल्ला करें।

Salt and baking soda
Add water and a pinch of salt and baking soda blisters took a leave for 10 minutes. Then rinse with water
.


नारियल पानी
नारियल पानी न सिर्फ पेट के लिए अच्छा है बल्कि छालों के दर्द में भी आराम देता है और मुंह को ठंडक पहुंचाता है।

शहद और केला
शहद में केला मिलाकर खाने से भी मुंह के छाले जल्दी ठीक होते हैं और दर्द कम होता है। बहुत अधिक तकलीफ पर इनका पेस्ट बनाकर भी लगाया जा सकता है।


Honey and banana
Eating bananas mixed with honey mouth ulcers heal fast and reduces pain. Too much trouble could also be imposed on them by the paste
.
अमरूद का पत्ता
अमरूद के पत्तों का पेस्ट बनाकर छाले पर लगाएं, इससे तुरंत आराम मिलेगा।

Guava leaf
Find blisters on the leaves of guava paste instead, it will immediate comfort
.

आंवला
आंवला को उबालकर पेस्ट बनाएं और छाले पर लगाएं। छाला जल्दी ठीक होगा।

Myrobalan
Create and Apply the paste of boiled amla blisters. Blister will heal quickly.
इसके बावजूद भी अगर मुंह में छाला दो सप्ताह तक बना रहता है तो जरूर डॉक्टर से मिलें क्योंकि यह ओरल कैंसर का लक्षण भी हो सकता है।

No comments:

Post a Comment