Tuesday 25 June 2013

दमा और कैंसर का इलाज /// Asthma and cancer cure

दमा और कैंसर का इलाज /// Asthma and cancer cure
***************************************************************************

जीरा
कई शोधों में यह प्रमाणित हो चुका है कि जीरा के सेवन से कैंसर का रिस्क कम होता है। जीरा में ऐसे एन्जाइम्स हैं जो कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते हैं जिससे कोशिकाएं ट्यूमर नहीं बना पाती हैं।

CuminIn many studies it has been proven that there is less risk of cancers of cumin. Cumin such enzymes which prevents the cancer cells from growing tumor cells can not make.

हींग
हींग न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि पाचन संबंधी समस्याओं के लिए भी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। इसके अलावा यह दमा, कफ और ब्रोंकाइटिस जैसी समस्याओं के उपचार में बेहद मददगार है। मासिक चक्र के दौरान दर्द से आराम दिलाने के लिए यह बेहतरीन पेनकिलर है।

AsafetidaAsafoetida not only enhances the taste of the food but also for digestive problems is nothing short of lifesaving herb. Also asthma, is extremely helpful in treating problems such as coughs and bronchitis. For relieving pain during the menstrual cycle is the best keyboards.

अदरक
सिर्फ जुकाम ही नहीं बल्कि वजन घटाने और पाचन ठीक रखने में भी अदरक बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा, गर्भावस्था के दौरान कमजोरी या मिचली को दूर करने में भी यह बेहद फायदेमंद है।

GingerFine cold but not only in weight loss and digestion ginger is very beneficial. In addition, weakness or nausea during pregnancy is extremely beneficial in removing it.लहसुन
लहसुन दिल के रोगों और डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है।

GarlicGarlic diseases of the heart and is very beneficial for patients with diabetes.
दालचीनी
दालचीनी का इस्तेमाल डायबिटीज टाइप 2 के इलाज में बेहद फायदेमंद है। यह रक्त से शर्करा की मात्रा कम करता है और इन्सुलिन का निर्माण बढ़ाता है।

CinnamonThe use of cinnamon in the treatment of type 2 diabetes is highly beneficial. It reduces blood sugar levels and increases insulin production.
जायफल
यूं तो जायफल का इस्तेमाल भोजन को खुशबूदार बनाने के लिए किया जाता है। साथ ही यह रक्त संचार ठीक करता है और ब्लड प्रेशर को संतुलित रखता है।

NutmegBlue nutmeg is used to make aromatic food. It also fixes blood flow and blood pressure is balanced

हल्दी
हल्दी एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक है। यह शरीर को संक्रमण से तो बचाता है ही, साथ ही पाचन ठीक रखता है, बैड कोलेस्ट्रॉल कम करता है, वजन घटाता है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालता है।

TurmericTurmeric is an excellent antiseptic. It protects the body from infection, as well as digestion is fine, reduces bad cholesterol, reduces weight and toxins from the body exits.

No comments:

Post a Comment