Tuesday, 25 June 2013

लौंग के फायदे अनेक / Benefits Of Cloves

लौंग के फायदे अनेक / Benefits Of Cloves
***********************************************************
भोजन में फायदेमंद
मसाले के रूप में लौंग का इस्तेमाल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें प्रोटीम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम और हाइड्रोक्लोरिक एसिड भरपूर मात्रा में मिलते हैं। इसमें विटामिन ए और सी, मैग्नीज और फाइबर भी पाया जाता है।

Beneficial in food
The use of spices such as clove is very beneficial for the body. The Protim, iron, carbohydrates, calcium, phosphorus, potassium, sodium and hydrochloric acid are found in plentiful. Vitamins A and C, manganese and fiber is found.

दर्दनाशक गुण
लौंग एक बेहतरीन नैचुरल पेनकिलर है। इसमें मौजूद यूजेनॉल ऑयल दांतों के दर्द से आराम दिलाने में बहुत लाभदायक है। दांतो में कितना भी दर्द क्यों न हो, लौंग के तेल को उनपर लगाने से दर्द छूमंतर हो जाता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल विशेषता होती है जिस वजह से अब इसका इस्तेमाल कई तरह के टूथपेस्ट, माउथवाश और क्रीम बनाने में किया जाता है।


Analgesic Properties
Clove is an excellent Natural Painkiller. It contains eugenol oil is very beneficial in relieving toothache. No matter how much pain in teeth, pain vanish by applying clove oil gets on them.

गठिया में आराम
गठिया रोग में जोड़ों में होने वाले दर्द व सूजन से आराम के लिए भी लौंग बहुत फायदेमंद है। इसमें फ्लेवोनॉयड्स अधिक मात्रा में पाया जाता है। कई अरोमा एक्सपर्ट गठिया के उपचार के लिए लौंग के तेल की मालिश को तवज्जो देते हैं।


Relax in the arthritis
Pain and swelling in the joints due to arthritis for the rest of the clove is very beneficial. It is found in high amounts Flevonoyds. Many experts Aroma massage clove oil for the treatment of arthritis tend to favor.

श्वास संबंधी रोगों में आराम
लौंग के तेल का अरोमा इतना सशक्त होता है कि इसे सूंघने से जुकाम, कफ, दमा, ब्रोंकाइटिस, साइनसाइटिस आदि समस्याओं में तुरंत आराम मिल जाता है।


Relax in respiratory diseases
Aroma of clove oil is so strong that it smelling cold, cough, asthma, bronchitis, sinusitis etc. The problems are immediately relieved.

बेहतरीन एंटीसेप्टिक
लौं व इसके तेल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जिससे फंगल संक्रमण, कटने, जलने, घाव हो जाने या त्वचा संबंधी अन्य समस्याओं के उपचार में इसका इस्तेमाल किया जाता है। लौंग के तेल को कभी भी सीधे त्वचा पर न लगाकर किसी तेल में मिलाकर लगाना चाहिए।


The best antiseptic
Do not ever put clove oil directly on the skin should be mixed with the oil.

पाचन में फायदेमंद
भोजन में लौंग का इस्तेमाल कई पाचन संबंधी समस्याओं में आराम पहुंचाता है। इसमें मौजूद तत्व अपच, उल्टी गैस्ट्रिक, डायरिया आदि समस्याओं से आराम दिलाने में मददगार हैं।


Beneficial to digestion
The use of cloves in food soothes many digestive problems. It contains elements indigestion, gastric vomiting, diarrhea etc. are helpful in relieving problems.
कैंसर
शोधकर्ताओं का मानना है कि लौंग के इस्तेमाल से फेफड़े के कैंसर और त्वचा के कैंसर को रोकने में काफी मदद मिल सकती है। इसमें मौजूद युजेनॉल नामक तत्व इस दिशा में काफी सहायक है।


Cancer
The elements contained in this Yujenol is quite helpful.

अन्य फायदे
इतना ही नहीं, लौंग का सेवन शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है और रक्त शुद्ध करता है। इसका इस्तेमाल मलेरिया, हैजा जैसे रोगों के उपचार के लिए दवाओं में किया जाता है। डायबिटीज में लौंग के सेवन से ग्लूकोज का स्तर कम होता है। लौंग का तेल पेन किलर के अलावा मच्छरों को भी दूर भगाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है


Other advantagesNot only that, cloves intake increases the body's immune and blood purifier. Used malaria drugs for the treatment of diseases such as cholera are. Diabetes glucose levels are low intake of cloves. Clove oil than Painkillers commonly used to ward off mosquitoes is also

No comments:

Post a Comment