Monday 10 June 2013

स्टीफेन हॉकिग से तेज चलता है इस 'छुटकी' का दिमाग//Stephen Hokig move faster than the "kid's brain

स्टीफेन हॉकिग से तेज चलता है इस 'छुटकी' का दिमाग

Stephen Hoking move faster than the "kid's brain
**************************************************************************************************
दुनिया के महान वैज्ञानिकों में शुमार स्टीफन हॉकिंग ने भले ही कभी भी अपना आईक्यू टेस्‍ट न कराया हो लेकिन उम्मीद की जाती है कि उनका आईक्यू 160 होगा।
अगर इस अनुमान को आधार मानें तो साउथ वेस्ट लंदन की नेहा रामू स्टीफन से ज्यादा दिमागदार है। 13 साल की उम्र में उसका आईक्यू 162 है। अमूमन ब्रिटेन में रहने वालों का आईक्यू 100 होता है ऐसे में नेहा ब्रिटेन की सबसे तेज दिमाग वालों में से एक है।

नेहा ने मेन्सा आईक्‍यू टेस्ट में 162 स्कोर किए हैं। इस टेस्ट में 18 साल से कम उम्र के लोगों ने भाग लिया था। नेहा मूल रूप से भारत के बेंगलूरू शहर की रहने वाली है लेकिन सात साल की उम्र में ही वो लंदन चली गई थी।
नेहा मानती है कि भारत में हुई पढ़ाई ने ही उसे इस मुकाम पर पहुंचाया है। नेहा बड़ी होकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से न्यूरोलॉजी की पढ़ाई करना चाहती है।


No comments:

Post a Comment