Monday 10 June 2013

जिंदल स्टील के 15 ठिकानों पर सीबीआई का छापा/CBI raids on jindal steel 15 locations

जिंदल स्टील के 15 ठिकानों पर सीबीआई का छापा/CBI raids on jindal steel 15 locations
********************************************************************************************************

कोयला आवंटन घोटाल की जांच कर रही सीबीआई ने मंगलवार को जिंदल स्टील के दिल्ली और हैदराबाद समेत देश में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है।
मीडिया ‌रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने इस मामले में नई एफआईआर दर्ज की है। इसमें जिंदल स्टील कंपनी के मालिक और कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल और पूर्व कोयला राज्य मंत्री दासारी नारायण राव को आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि पूर्व कोयला राज्य मंत्री दासारी नारायण राव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जिंदल कंपनी को लाभ पहुंचाया है, जिसके एवज में कंपनी ने भी उनको 'रेवड़ियां' दी है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई टीम नारायाण जी राव के हैदराबाद के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। नवीन जिंदल और नारायाण जी राव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।इस बीच भाजपा प्रवक्‍ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जिंदल कंपनी से नारायाण जी राव को कितान पैसा मिला इसकी जांच की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने सीबीआई को कोयला विभाग के सचिव से पूछताछ करने की इजाजत देने की भी मांग की है।

No comments:

Post a Comment