66 सालों में छह हजार प्रतिशत गिरा रुपया
*************************************************************
नई दिल्ली। बढ़ते भुगतान असंतुलन, चालू खाता घाटे में वृद्धि और मुद्रास्फीति के दबाव के कारण पिछले 66 सालों में डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में 6000 प्रतिशत की गिरावट आई है।
आंकड़ों के अनुसार देश की स्वतंत्रता के समय विदेश व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में था और रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले बराबर थी।
आंकडों में वर्ष 1947 में एक डॉलर की कीमत एक रुपए थी। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति मजबूत थी तथा वर्ष 1925 में डॉलर के दाम मात्र 10 पैसे थे। वर्ष 19।7 में डॉलर साढ़े सात पैसे का था।
हाल में डॉलर की कीमत 61 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंचती नजर आई। डॉलर के मुकाबले रुपए के भाव ऐतिहासिक गिरावट में है।
बढ़ते व्यापार असंतुलन और चालू खाता घाटे में वृद्धि होने कारण रुपए के भाव 60 रुपए प्रति डॉलर के ऊपर बने हुए है और इसके भाव निकट भविष्य मे 65 रुपए प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।
पिछले कारोबारी दिवस में अंतरबैकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत 60.21 रुपए प्रति डॉलर रही। (वार्ता)
No comments:
Post a Comment